Ssc Gd 2024 - 2025 Gk Questions And Answer
1. निम्नलिखित में से किस मंत्रालय ने मध्याह्न भोजन योजना लागू की ?
(a) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(b) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
(c) समाज कल्याण मंत्रालय
(d) गृह मंत्रालय
[SSC 2019]
2. कलकत्ता में 'भारतीय सांख्यिकीय संस्थान' (ISI) की स्थापना किसने की थी?
(a) जे. एम. सेन गुप्ता
(b) प्रशांत चन्द्र महालनोबिस
(c) शुभेन्दु शेखर बोस
(d) आर. एन. मुखर्जी
[SSC 2020]
3. 'अटल पेंशन योजना' लायी गई -
(a) 9 मई, 2015 को
(b) 9 मई, 2016 को
(c) 10 मई, 2015 को
(d) इनमें से कोई नहीं
[SSC 2019]
4. 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम आरंभ किया गया -
(a) नवम्बर, 2012
(b) सितम्बर, 2014
(c) जनवरी, 2014
(d) सितम्बर, 2016
[MPPSC 2019]
5. भारत सरकार का कौन-सा मंत्रालय भारत की विदेश व्यापार नीति से सम्बन्धित है ?
(a) रक्षा मंत्रालय
(b) विदेश मंत्रालय
(c) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
(d) गृह मंत्रालय
[MPPSC 2019]
6. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में सतत विकास लक्ष्यों के कार्यान्वयन के लिए एक नोडल संस्था है?
(a) योजना आयोग
(b) विनियोजन आयोग
(c) नीति आयोग
(d) वित्त आयोग
[UPPCS 2019]
7. मनरेगा (MNREGA) का उद्देश्य निम्नलिखित में से कौन-सा एक नहीं है ?
(a) एक वित्तीय वर्ष में 100 दिनों तक का कुशल श्रम प्रदान करना
(b) उत्पादक परिसंपत्तियों का सृजन
(c) जीविका सुनिश्चितता को बढ़ाना
(d) महिला सशक्तिकरण को सुनिश्चित करना
[CDS 2020]
8. भारत सरकार द्वारा 2016 में निम्न में से कौन-सी योजना अधिसूचित की गई है, जो टैक्सेशन और इंवेस्टमेंट व्यवस्था के तहत हर हॉप पर लागू होती है?
(a) प्रधानमंत्री जनधन योजना
(b) प्रधानमंत्री गरीब कल्याण डिपॉजिट योजना
(c) गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के ग्राहकों के लिए लोकपाल योजना
(d) नेशनल सोशल असिस्टेंस स्कीम
[SSC 2020]
9. 2019 में आरंभित, भूजल प्रबंधन में सुधार के लिए केंद्रीय क्षेत्र योजना निम्नलिखित में से कौन-सी है ?
(a) जलशक्ति अभियान
(b) राष्ट्रीय जल मिशन
(c) अटल भूजल योजना
(d) एकीकृत जल ग्रहण प्रबंधन कार्यक्रम
[SSC 2020]
10. 'प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना' का कार्यान्वयन ........ मंत्रालय द्वारा किया जाता है।
(a) श्रम एवं रोजगार
(b) वाणिज्य
(c) गृह मामलों के
(d) वित्त
[SSC 2020]
11. 'नमामि गंगे कार्यक्रम' केंद्र सरकार द्वारा ........ में अनुमोदित एक एकीकृत संरक्षण मिशन है।
(a) जून 2014
(b) जनवरी 2013
(c) अक्टूबर 2013
(d) अप्रैल 2013
[SSC 2020]
12. भारत सरकार ने वर्ष ......... में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के पूर्व पद के रूप में 'MG' जोड़ा था।
(a) 2007
(b) 2012
(c) 2008
(d) 2009
[SSC 2020]
1. निम्नलिखित में से किस मंत्रालय ने मध्याह्न भोजन योजना लागू की ?
(a) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(b) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
(c) समाज कल्याण मंत्रालय
(d) गृह मंत्रालय
[SSC 2019]
2. कलकत्ता में 'भारतीय सांख्यिकीय संस्थान' (ISI) की स्थापना किसने की थी?
(a) जे. एम. सेन गुप्ता
(b) प्रशांत चन्द्र महालनोबिस
(c) शुभेन्दु शेखर बोस
(d) आर. एन. मुखर्जी
[SSC 2020]
3. 'अटल पेंशन योजना' लायी गई -
(a) 9 मई, 2015 को
(b) 9 मई, 2016 को
(c) 10 मई, 2015 को
(d) इनमें से कोई नहीं
[SSC 2019]
4. 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम आरंभ किया गया -
(a) नवम्बर, 2012
(b) सितम्बर, 2014
(c) जनवरी, 2014
(d) सितम्बर, 2016
[MPPSC 2019]
5. भारत सरकार का कौन-सा मंत्रालय भारत की विदेश व्यापार नीति से सम्बन्धित है ?
(a) रक्षा मंत्रालय
(b) विदेश मंत्रालय
(c) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
(d) गृह मंत्रालय
[MPPSC 2019]
6. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में सतत विकास लक्ष्यों के कार्यान्वयन के लिए एक नोडल संस्था है?
(a) योजना आयोग
(b) विनियोजन आयोग
(c) नीति आयोग
(d) वित्त आयोग
[UPPCS 2019]
7. मनरेगा (MNREGA) का उद्देश्य निम्नलिखित में से कौन-सा एक नहीं है ?
(a) एक वित्तीय वर्ष में 100 दिनों तक का कुशल श्रम प्रदान करना
(b) उत्पादक परिसंपत्तियों का सृजन
(c) जीविका सुनिश्चितता को बढ़ाना
(d) महिला सशक्तिकरण को सुनिश्चित करना
[CDS 2020]
8. भारत सरकार द्वारा 2016 में निम्न में से कौन-सी योजना अधिसूचित की गई है, जो टैक्सेशन और इंवेस्टमेंट व्यवस्था के तहत हर हॉप पर लागू होती है?
(a) प्रधानमंत्री जनधन योजना
(b) प्रधानमंत्री गरीब कल्याण डिपॉजिट योजना
(c) गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के ग्राहकों के लिए लोकपाल योजना
(d) नेशनल सोशल असिस्टेंस स्कीम
[SSC 2020]
9. 2019 में आरंभित, भूजल प्रबंधन में सुधार के लिए केंद्रीय क्षेत्र योजना निम्नलिखित में से कौन-सी है ?
(a) जलशक्ति अभियान
(b) राष्ट्रीय जल मिशन
(c) अटल भूजल योजना
(d) एकीकृत जल ग्रहण प्रबंधन कार्यक्रम
[SSC 2020]
10. 'प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना' का कार्यान्वयन ........ मंत्रालय द्वारा किया जाता है।
(a) श्रम एवं रोजगार
(b) वाणिज्य
(c) गृह मामलों के
(d) वित्त
[SSC 2020]
11. 'नमामि गंगे कार्यक्रम' केंद्र सरकार द्वारा ........ में अनुमोदित एक एकीकृत संरक्षण मिशन है।
(a) जून 2014
(b) जनवरी 2013
(c) अक्टूबर 2013
(d) अप्रैल 2013
[SSC 2020]
12. भारत सरकार ने वर्ष ......... में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के पूर्व पद के रूप में 'MG' जोड़ा था।
(a) 2007
(b) 2012
(c) 2008
(d) 2009
[SSC 2020]
Tags
Breaking News